insamachar

आज की ताजा खबर

EPFO
बिज़नेस

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने चालू वित्‍त वर्ष में अब तक पांच करोड़ से अधिक दावों का निपटान किया

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने चालू वित्‍त वर्ष में अब तक पांच करोड़ से अधिक दावों का निपटान किया है। श्रम और रोजगार मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने कल कहा कि वित्‍त वर्ष 2023-24 में चार करोड़ 45 लाख दावों का निपटान किया गया था।

उन्‍होंने कहा कि संगठन में किए गए सुधारों के कारण ही इतनी बड़ी संख्‍या में शिकायतों का निपटान सम्‍भव हो पाया है। डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष में स्‍वत: दावा निपटान वाले मामलों की संख्‍या दोगुनी होकर एक करोड़ 87 लाख हो गई है।

डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने सदस्‍यों को निर्बाध सेवा प्रदान करने के लिए तकनीक का उपयोग करना जारी रखेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *