एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के 54 रनों के बाद इंग्लैंड ने वापसी की, कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए
भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के आज तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 2 विकेट पर 225 रन से आगे खेलेगा। मेज़बान इंग्लैंड अभी पहली पारी के आधार पर 133 रन से पीछे है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी में पाँच विकेट लिए। ऋषभ पंत ने पैर में चोट के बावजूद 54 रन बनाए थे।