insamachar

आज की ताजा खबर

ETO found in some samples of Everest Masala exceeds standard limit
बिज़नेस

एवरेस्ट मसाला के कुछ नमूनों में ईटीओ मानक सीमा से अधिक मिले

मसाला ब्रांड एवरेस्ट के कुछ नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड (ईटीओ) रसायन की मौजूदगी सख्त मानकों (0.1 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम) के अनुरूप नहीं पाई गई है जिसके बाद सरकार ने कंपनी से इस दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुछ मसाला उत्पादों में ईटीओ के अंश पाए जाने के बाद सिंगापुर और हांगकांग ने दो भारतीय मसाला ब्रांड- एमडीएच और एवरेस्ट के उत्पादों को वापस लौटा दिया था। उसके बाद सरकार ने इन उत्पादों में कैंसरजनक रसायन की मौजूदगी के परीक्षण के लिए नमूने इकट्ठा किए थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *