insamachar

आज की ताजा खबर

EU implements uniform C-type charger system for smartphones, tablets, cameras
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

यूरोपीय संघ ने स्मार्टफोन, टैबलेट, कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था लागू की

यूरोपीय संघ के देशों में स्‍मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था कल से लागू हो गई है। इसके साथ ही, संघ के सभी 27 देशों में यू.एस.बी. सी-टाइप पोर्ट वाले उपकरण उपलब्‍ध कराना निर्माताओं के लिए बाध्‍यकारी हो गया है। हैड फोन, स्‍पीकर, की-बोर्ड और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों में भी सी-टाइप पोर्ट की व्‍यवस्‍था होगी। यूरोपीय संघ का कहना है कि इससे, लागत और अपशिष्‍ट में कमी आएगी और नए उपकरण के लिए नए चार्जर को खरीदना जरूरी नहीं होगा। यूरोपीय संघ में इस कानून को वर्ष 2022 में मंजूरी दी गई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *