insamachar

आज की ताजा खबर

European Commission President Ursula von der Leyen said that India and the European Union are on the verge of a historic free trade agreement.
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने कहा- भारत और यूरोपीय संघ ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की दहलीज़ पर

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दहलीज़ पर हैं। उन्‍होंने इसे मदर ऑफ ऑल डील बताया है, जो वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं को नया रूप दे सकता है।

स्विटजरलैंड के दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच सम्‍मेलन में उर्सुला फॉन ने कहा कि वे अगले सप्‍ताह के अंत में भारत पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि इस समझौते से दो अरब लोगों का बाजार बनेगा, जो दुनिया की कुल जी.डी.पी. का लगभग एक चौथाई होगा। उर्सुला फॉन ने कहा कि यूरोप तेजी से वृद्धि कर देशों और इस सदी की आर्थिक महाशक्तियों के साथ व्यापार करना चाहता है। यूरोपीय परिषद के अध्‍यक्ष एंतोनियो कोस्टा 25 से 27 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वे इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। वे संयुक्‍त रूप से भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्‍मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *