दिल्ली-NCR में सर्दियों से पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची और धुंध की परत छाई
सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र धुंध की चादर में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 पर पहुंच जाने से शहर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई।
आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और खराब से बहुत खराब श्रेणी के स्तर पर पहुंच सकती है।
वायु प्रदूषण के हालातों को देखते हुए शहर में सभी 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए ग्रीन वॉर रूम के माध्यम से एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।