विदेश मंत्री डा. सुब्रहण्यम जयशंकर कल रात फ्रांस और लक्जमबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। डा. जयशंकर पेरिस में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यांग नोएल बारोत से बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि डा. जयशंकर फ्रांस के राजदूतों के 31वें सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।यात्रा के दूसरे चरण में विदेश मंत्री लक्जमबर्ग जाएंगे।





