insamachar

आज की ताजा खबर

Dr. S. Jaishankar met Maldives President Mohammed Muizzu
अंतर्राष्ट्रीय भारत

डॉ. एस. जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की, क्षेत्रीय समृद्धि के लिए भारत-मालदीव संबंधों की मजबूती पर दिया जोर

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि सरकार, भारत और मालदीव तथा क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए मालदीव के साथ घनिष्‍ठ संबंधों के प्रति वचनबद्ध है। डॉ. जयशंकर तीन दिन के मालदीव दौरे पर हैं। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जु से भेंट के बाद यह बात कही।

डॉ. जयशंकर ने मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्‍मद घासन मोमून से भी मुलाकात की। उनके बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधी सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्‍त पहलों और क्षेत्र में शांति और‍ स्थिरता बनाए रखने के लिए साझा हितों के बारे में चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने आर्थिक विकास और व्‍यापार मंत्री, वित्‍त मंत्री और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के गर्वनर से भी भेंट की।

डॉ.जयशंकर ने मालदीव के 28 द्वीपों में जल और स्‍वच्‍छता संबंधी परियोजनाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *