insamachar

आज की ताजा खबर

Dr. S. Jaishankar
भारत

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने प्रधानमंत्री की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा को भारत की एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण कदम बताया

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा को भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति में महत्‍वपूर्ण कदम बताया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने कहा प्रधानमंत्री मोदी कि यात्रा को दोनों दक्षिण एशियाई राष्‍ट्रों के साथ कूटनीतिक और आर्थिक संबंध सुदृढ बनाने के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा की एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि भारत-ब्रुनेई के बीच संबंधों का स्‍तर बढ़ाकर कार्य-नीतिक संबंधों में परिवर्तित करना रही है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर यह उपलब्धि प्राप्‍त हुई। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की यह पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री की सिंगापुर यात्रा भी इस दृष्टि से महत्‍वपूर्ण रही कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी में बदलने का निर्णय किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *