insamachar

आज की ताजा खबर

Chabahar port agreement between India and Iran will pave the way for big investments - Dr. Jaishankar
भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज श्रीलंका के सरकारी यात्रा पर कोलंबो पहुंचेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज श्रीलंका के सरकारी यात्रा पर कोलंबो पहुंचेंगे। इस दौरान डॉ. जयशंकर द्विपक्षीय साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद यह विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी।

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर की आज की श्रीलंकाई यात्रा, भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति को और मजबूती देती लग रही है। जहां भारत, श्रीलंका के कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिबद्धताओं को जारी रखना चाहता है। डॉक्‍टर जयशंकर, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम सिंह और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्री की यात्रा से कनेक्‍ट‍िविटी परियोजनाओं और विभिन्‍न क्षेत्रों में अन्‍य पारस्‍परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गति मिलने की संभावना लग रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *