FBI ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अमरीका से आठ खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
अमरीका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क पर बडी कार्रवाई करते हुए आठ खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब का एक गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है। बटाला, प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों के लिए भारत में वांछित है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने जून में जतिंदर जोती और बब्बर खालसा के नामित आतंकवादी लखबीर लांडा के साथ बटाला का नाम एक आरोप पत्र में दर्ज किया था।