इस वर्ष अप्रैल से सितम्बर माह के दौरान भारत में FDI, 45 प्रतिशत बढ़कर 29 अरब उन्नासी करोड़ डॉलर पर पहुंच गया
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश – एफडीआई ने इस वर्ष अप्रैल से सितंबर की छमाही में, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान 29 अरब डॉलर से अधिक का निवेश हुआ। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के अनुसार एफडीआई का लाभ मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिक्लस और रसायन क्षेत्र को हुआ है।