insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi extends his greetings on the occasion of Bhai Dooj
भारत

भाई दूज का त्यौहार आज उमंग और उत्‍साह से मनाया जा रहा है

भाई दूज का त्यौहार आज उमंग और उत्‍साह से मनाया जा रहा है। दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व पांच दिवसीय उत्सव के अंत का प्रतीक है। इसे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है, जैसे भाई फोटा, भाऊबीज, भाई टीका या यम द्वितीया। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाई दूज के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *