विजय दशमी का पर्व आज आस्था और उल्लास से मनाया जा रहा है। यह दिन नवरात्र अनुष्ठान और दुर्गा पूजा के समापन तथा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय दशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकानाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि दशहरे का उत्सव अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है तथा सत्य और न्याय का पथ अपनाने की प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विजयादशमी के पावन अवसर पर देश भर के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा: “विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले। देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”