फुटबॉल विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ– फीफा ने यह घोषणा अमरीका, कनाडा और मेक्सिको में होने वाले 48 टीमों के टूर्नामेंट के लिए ग्रुप को अंतिम रूप देने के एक दिन बाद की है। विश्व कप, 11 जून को मेक्सिको सिटी में मेक्सिको और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसमें कुल 104 मैच खेले जायेंगे। मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना 16 जून को अल्जीरिया के साथ अपना अभियान शुरू करेगा। प्रतियोगिता का फाइनल 19 जुलाई को न्यू जर्सी में होगा।





