भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित किये जा रहे आठ जहाजों की श्रृंखला में बना पांचवां फास्ट पैट्रोल वेसल (एफपीवी) ‘अचल’ का 16 जून, 2025 को गोवा में कविता हरबोला द्वारा तटरक्षक कमांडर (पश्चिमी सीबोर्ड), अपर महानिदेशक अनिल कुमार हरबोला की उपस्थिति में औपचारिक रूप से जलावतरण किया गया।
अमेरिकी शिपिंग ब्यूरो और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के कड़े दोहरे-श्रेणी प्रमाणन के तहत डिज़ाइन और निर्मित एफपीवी में 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है। पोत की लंबाई 52 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है और इसका विस्थापन 320 टन है। सीपीपी-आधारित प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित यह पोत 27 समुद्री मील की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है।
सुरक्षा, निगरानी, नियंत्रण और पर्यवेक्षण की अपनी प्राथमिक भूमिकाओं के साथ पोत ‘अचल’ अपतटीय संपत्तियों और द्वीप क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सुसज्जित है। इसका जलावतरण भारतीय तटरक्षक बल और जीएसएल के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है, जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में सामूहिक प्रयास को और मजबूत करता है।
कुल 473 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना ने पर्याप्त रोजगार सृजन करके और विभिन्न कारखानों तथा जीएसएल में उत्पादन गतिविधियों में लगे एमएसएमई को समर्थन देकर स्थानीय उद्योग को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है।
समारोह में जीएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार उपाध्याय के साथ-साथ भारतीय नौसेना, आईसीजी और शिपयार्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सरकार के संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग (डीओपी) और स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ…
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने 31 दिसंबर 2025 को सिस्टम इंजीनियरिंग फैसिलिटी (एसईएफ) के…
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की अनटाइड अनुदान की प्रथम किस्त के रूप में…
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 31 दिसंबर, 2025 को दिन में लगभग 10…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज महाराष्ट्र में…
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष…