insamachar

आज की ताजा खबर

india russia
अंतर्राष्ट्रीय

भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग की पाँचवीं बैठक आज नई दिल्ली में हुई

भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एम एंड एमटीसी) के सैन्य सहयोग पर कार्य समूह की 5वीं बैठक 28-29 अक्टूबर, 2025 को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ निदेशालय के मुख्य संचालन के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डाइलेव्स्की इगोर निकोलायेविच ने की।

दोनों पक्षों के बीच चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा में ध्यान केंद्रित किया गया और मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों पर विचार किया गया।

कार्य समूह की बैठक रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के मुख्य निदेशालय के बीच नियमित बातचीत के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित एक मंच है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *