insamachar

आज की ताजा खबर

Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the budget for the financial year 2025-26 in the Lok Sabha today
बिज़नेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोक सभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोक सभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। कल दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था। आर्थिक सर्वेक्षण में देश की आर्थिक स्थिति की झलक प्रस्‍तुत की जाती है।

आज केंद्रीय बजट पेश किए जाने को देखते हुए बम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज कारोबार के लिए खुले रहेंगे। यह तीसरा मौका है जब बजट के कारण शनिवार को शेयर बाजार खोला गया है। इससे पहले, एक फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट पेश किए जाने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले रहे थे।

आज सामान्‍य दिनों की ही तरह शेयर बाजार सुबह सवा नौ बजे से दोपहर साढे तीन बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार में शाम साढे पांच बजे तक कारोबार हो सकेगा। आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में भी लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *