देश में मंकीपॉक्स के क्लेड 1बी वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वेरिएंट का मामला पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात से केरल पहुंचे एक युवक में पाया गया था। मंत्रालय ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और निगरानी में रखा गया है।
मंकीपॉक्स संक्रमण आमतौर पर मामूली संक्रमण होता है, जो 2 से 4 सप्ताह के बीच रहता है। रोगी आमतौर पर बेहतर प्रबंधन और देखभाल से ठीक हो जाते हैं।