insamachar

आज की ताजा खबर

First case of M-Pox confirmed in Sweden
अंतर्राष्ट्रीय

स्वीडन में एम-पॉक्‍स के पहले मामले की पुष्टि हुई

स्वीडन में एम-पॉक्‍स के पहले मामले की पुष्टि हुई है। इससे एक दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने इस संक्रमण को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था। स्वीडन, अफ्रीकी महाद्वीप के बाहर एम-पॉक्‍स वायरस के अधिक संक्रामक स्ट्रेन की रिपोर्ट करने वाला पहला देश बन गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह मरीज अफ्रीका के एक ऐसे क्षेत्र की यात्रा के दौरान वायरस से संक्रमित हुआ है, जहां वर्तमान में एम-पॉक्‍स क्लेड-I का प्रकोप जारी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने बुधवार को दो साल के भीतर दूसरी बार एम-पॉक्‍स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया, जो कांगो में प्रकोप के बाद अन्य देशों में फैल गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *