insamachar

आज की ताजा खबर

first match of the five-match T20 cricket series between India and Zimbabwe is today
खेल

भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच पांच T20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज

भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच पांच T20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज हरारे में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम साढे चार बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्‍द्र जडेजा के T20 मैचों से संन्‍यास लेने के बाद भारत का यह पहला T20 मैच है। पिछले महीने वैस्‍ट्रइंडीज में विश्‍व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के वरिष्‍ठ खिलाडियों को आराम दिया गया है। शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्‍तान हैं। इस टीम में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे सहित कई युवा खिलाडी हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *