insamachar

आज की ताजा खबर

First Soldierthon organised at Army Hospital (R&R), over 5,000 runners participated to pay tribute to brave soldiers
भारत

सेना अस्पताल (आर एंड आर) में पहली सोल्जरथॉन का आयोजन, वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 5,000 से अधिक धावकों ने लिया भाग

नई दिल्ली स्थित सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित पहली सोल्जरथॉन ‘रन फॉर सोल्जर्स और रन विद सोल्जर्स’ में एक साथ 5,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। सशस्त्र बलों के बहादुर नायकों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। इस कार्यक्रम का आयोजन सेना अस्पताल (आर एंड आर) और फिटिस्तान – एक फिट भारत की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। एकता और राष्ट्रीय गौरव के उत्सव के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, जवानों, आम नागरिकों, छात्रों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों ने मिलकर भाग लिया।

इस सोल्जरथॉन में तीन श्रेणियों में दौड़ आयोजित की गई – निर्धारित समय में 10 किलोमीटर की दौड़, 5 किलोमीटर की आनंददायक दौड़ और 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा। इन श्रेणियों में दौड़ का आयोजन सामूहिक भागीदारी और समावेशिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस दौरान आम धावकों ने भारतीय सेना के जवानों के साथ दौड़ लगाई जिनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और सेवा की भावना प्रेरणादायक है।

मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने नौसेना अध्यक्ष, उप सेनाध्यक्ष, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, डीजीएमएस (नौसेना), डीजीएमएस (वायुसेना) और सेना अस्पताल (आर एंड आर) के कमांडेंट के साथ देशभक्ति की भावना और भावभीनी श्रद्धांजलि के माहौल में हरी झंडी दिखाकर आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पुणे के किरकी में पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर के सहायतार्थ धन जुटाने के एक बड़े उद्देश्य की पूर्ति इस कार्यक्रम के माध्यम से की गई। यह संस्था ड्यूटी के दौरान घायल सैनिकों के लिए विशेष देखभाल, चिकित्सा और सहायता प्रदान करती है। कार्यक्रम को मिले भरपूर समर्थन से निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने वालों के लिए राष्ट्र और समाज के प्रतिदान की साझा प्रतिबद्धता भी मजबूत हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *