insamachar

आज की ताजा खबर

Five and a half crore saplings will be planted in Madhya Pradesh under the Ek Ped Maa Ke Naam campaign launched by the Prime Minister
भारत

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। अभियान का शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे। मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस से की जा रही है।

इस एक पखवाड़े के अंदर सिर्फ भोपाल जिले में ही चार सौ अस्‍सी हेक्टेयर क्षेत्र में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल जिले में विभिन्न स्थानों पर आज 12 लाख पौधे लगाए जा रहे है। भोपाल नगर निगम द्वारा तीन सौ स्थानों पर पौधे लगाने के लिए सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी और देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने की योजना है। राज्य के सभी शहरों और गांवों में 15 जुलाई तक “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *