insamachar

आज की ताजा खबर

Five Army Soldiers Killed In A Flash Flood During Tank Warfare Exercises In Ladakh
Defence News भारत मुख्य समाचार

लद्दाख में टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान अचानक आई बाढ़ के कारण सेना के पांच जवान शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया

लद्दाख क्षेत्र में कल रात टैंक युद्ध अभ्‍यास के दौरान पांच सैनिक वीरगति को प्राप्‍त हो गए। टैंक जब नदी पार कर रहे थे तो अचानक जल का प्रवाह बढ जाने से यह दुर्घटना हुई। वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के निकट दौलत बेग ओल्‍डी क्षेत्र में टैंक युद्ध का एक अभ्‍यास चल रहा था।

आधिकारिक वक्‍तव्‍य में लेह के रक्षा प्रवक्‍ता ने कहा है कि सैन्‍य प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान यह दुर्घटना हुई है। पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांग्‍सा के निकट श्योक नदी में अचानक जल का स्‍तर बढ जाने के कारण सेना का एक टी-72 टैंक फंस गया।

बचाव दल घटनास्‍थल पर पहुंचा, लेकिन जल के तेज प्रवाह के कारण बचाव अभियान सफल नहीं रहा। सेना ने पांच वीर सैनिको के बलिदान पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों के वीरगति प्राप्‍त करने पर दुख व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि देशवासी वीर सैनिकों की राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *