insamachar

आज की ताजा खबर

PLI Scheme for White Goods
बिज़नेस

पीएलआई व्हाइट गुड्स योजना के तहत पांच कंपनियों का चयन; उत्पादन 8,337 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद

व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में प्राप्त 13 आवेदनों के मूल्यांकन के परिणामस्वरूप, एयर कंडीशनर (एसी) घटकों के निर्माण में लगी पांच कंपनियों का अस्थायी रूप से चयन किया गया है, जिन्होंने 863 करोड़ रु के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इन पांच कंपनियों से वित्त वर्ष 2027-28 तक कुल 8,337.24 करोड़ रु का उत्पादन करने और 1,799 अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, व्हाइट गुड्स (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स) के लिए पीएलआई योजना के तहत चयनित 85 कंपनियों द्वारा 11,198 करोड़ रु का निवेश करने की उम्मीद है, जिससे योजना अवधि के दौरान 1,90,050 करोड़ रु का संचयी उत्पादन होगा।

आठ आवेदकों को विस्तृत जांच और अनुशंसाओं के लिए विशेषज्ञ समिति (सीओई) के पास भेजा गया है। अनंतिम रूप से चयनित आवेदकों का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

इस पहल से घरेलू विनिर्माण क्षमताओं को काफी मजबूती मिलने और इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत, एयर कंडीशनर निर्माता कंप्रेसर, कॉपर ट्यूब (प्लेन और/या ग्रूव्ड), आईडीयू और ओडीयू के लिए कंट्रोल असेंबली, हीट एक्सचेंजर और बीएलडीसी मोटर आदि जैसे कंपोनेंट का उत्पादन करेंगे। इसी तरह, एलईडी लाइट के लिए, एलईडी चिप पैकेजिंग, एलईडी ड्राइवर, एलईडी इंजन, एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम और कैपेसिटर के लिए मेटलाइज्ड फिल्म आदि जैसे कंपोनेंट का निर्माण भारत में किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अप्रैल 2021 को सफ़ेद माल (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी, जिसका कुल परिव्यय 6,238 करोड़ रु था और इसे वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2028-29 तक लागू किया जाना था। इस योजना को बाद में 16 अप्रैल 2021 को डीपीआईआईटी द्वारा अधिसूचित किया गया।

घरेलू उत्पाद प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) का उद्देश्य एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट उद्योग के लिए एक मजबूत घरेलू घटक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना और भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करना है। यह योजना आधार वर्ष और एक वर्ष की प्रारंभिक अवधि के बाद पांच वर्षों की अवधि के लिए बिक्री में वृद्धि पर घटते आधार पर 6% से 4% तक प्रोत्साहन प्रदान करती है। घरेलू मूल्यवर्धन (पीएलआई) वर्तमान 20-25% से बढ़कर 75-80% होने की उम्मीद है।

क्र.सं.आवेदकनिर्मित किए जाने वाले उत्पादप्रतिबद्ध निवेश(करोड़ रुपये)
1किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड1. कंप्रेसर2. मोटर्स3. ऊष्मा विनिमयकर्ता4. शीट मेटल घटक320
2इंडो एशिया कॉपर लिमिटेडतांबे की नली (साधारण और/या खांचेदार)258.97
3गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड1. ऊष्मा विनिमयकर्ता2. शीट मेटल घटक3. प्लास्टिक मोल्डिंग घटक58.69
4क्रायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड1. आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए नियंत्रण असेंबली2. मोटर्स175
5प्रणव विकास (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड1. मोटर्स2. क्रॉस फ्लो फैन (सीएफएफ)3. वाल्व और पीतल के घटक4. ऊष्मा विनिमयकर्ता5. शीट मेटल घटक50

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *