केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों को सोमवार को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी गयी।
इसमें बताया गया, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने महाराष्ट्र काडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी एस वीरेश प्रभु को 13 अक्टूबर, 2027 तक संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वह वर्तमान में सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात थे।