insamachar

आज की ताजा खबर

Flood situation in Assam is serious, more than six lakh people in 19 districts are affected by floods
मौसम

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 19 जिलों में छह लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। राज्‍य के 19 जिलों में छह लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश और अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। आज सुबह एयरफोर्स ने डिब्रूगढ़ जिले के बाढ़ प्रभावित हटियाली चार में फंसे 13 मछुआरों को एयरलिफ्ट किया।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दोपहर गोलाघाट जिले का दौरा करेंगे। सीएम ने सभी अभिभावक मंत्रियों को तुरंत बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत शिविर और राहत वितरण केंद्र खोले हैं और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी ईटानगर और पापुम पारे जिले में प्रशासन ने स्कूलों को अगले पांच दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *