असम के कई जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है , बाढ़ के कारण राज्य के 13 जिलों के 564 गांवों में 5 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में 191 राहत शिविर और 108 राहत वितरण केंद्र बनाए हैं। राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें तैनात की गई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कछार जिले में चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
Tagged:AssamFlood