फुटबॉल: भारत ने बिशकेक में उज़्बेकिस्तान को 2-1 से हराकर AFC अंडर-17 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया
फुटबॉल में भारत ने कल बिश्केक में उजबेकिस्तान को दो-एक से हराकर ए.एफ.सी अंडर-17 महिला एशियाई कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस जीत से भारत दो मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप जी में शीर्ष पर है। एएफसी अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट अगले वर्ष चीन में होगा। भारत के फुटबॉल इतिहास में यह एक बडी उपलब्धि है क्योंकि अंडर-17, अंडर-20 और सीनियर महिला टीमें एएफसी एशियाई कप फुटबॉल के लिए पहली बार क्वालिफाई कर चुकी हैं।




