विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भारतीय ऋण बाजारों में छह हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया
विदेशी निवेशकों ने अगस्त के पहले सात सत्रों में भारतीय ऋण बाजारों में छह हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, हालांकि एफपीआई ने इक्विटी बाजार से 13 हज़ार 431 करोड़ रुपये की निकासी की। यह निकासी भारतीय पूंजी बाजार में लगातार दो महीने के सकारात्मक निवेश के बाद की गई है।
एफपीआई ने जुलाई के महीने में इक्विटी में 32 हजार 365 करोड रुपये और जून के महीने में 26 हजार 565 करोड रुपए का निवेश किया था। उससे पहले एफपीआई द्वारा मई में 25 हजार 586 करोड और अप्रैल में आठ हजार 700 करोड रुपए से अधिक की निकासी की गई थी।
इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में एक दशमलव दो लाख करोड रुपये का शुद्ध निवेश किया जा चुका है। इक्विटी में अब तक 22 हजार 135 करोड और डेट में 97 हजार 249 करोड रुपये का निवेश किया है।