insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Medical Graduates Examination is being held today in 50 cities of the country
भारत मुख्य समाचार

विदेशी मेडिकल स्‍नातक परीक्षा आज देश के पचास शहरों में आयोजित की जा रही है

विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) आज देश के 50 शहरों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड कर रहा है। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने परीक्षार्थियों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

यह टोटली कम्‍प्‍यूटर बेस टेस्‍ट है और दो पारी में होता है कहीं से कुछ ऐसी कुछ खबरें आई स्‍पेशली केरल में एक एफआईआर भी दर्ज हुई। कुछ चैनल ऐसे चला रहे हैं कि हमारे पास पेपर उपलब्‍ध है, आंसर की भी उपलब्‍ध है हमारे पास आई है यह बिल्‍कुल गलत है इस एनबीईएमएस ने भी एक क्‍लैरिफिकेशन निकाला है और जब पेपर बनता है तो सीधा सेंटर पे ही जाता है। जो कि परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होती है तो वहीं पर जो केंडिडेट है उसके सामने ही उसके पासवर्ड से खुल सकता है। उस बीच में और किसी को उपलब्ध होने की संभावना ही नहीं है इस पर न पडे।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने भी सोशल मीडिया की भ्रामक ख़बरों को अनदेखा करने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अवैध तरीक़े से प्रश्‍न- पत्र हासिल करने की कोशिश करने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *