विदेश मंत्री डॉ. स्रुबह्मण्यम जयशंकर ने वैश्विक चुनौतियों के प्रति देश के विकसित दृष्टिकोण को उजागर करते हुए एक सैद्धांतिक और मजबूत राष्ट्र के रूप में भारत के रुख पर जोर दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. जयशंकर ने देश में तेजी से हो रहे तकनीकी विकास की सराहना की। उन्होंने 2047 तक भारत के 30 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने का विश्वास जताया। डॉ. जयशंकर ने लोगों से विकसित भारत पहल के महत्व को पहचानने का आग्रह किया और इसके व्यावहारिक निहितार्थों पर जोर दिया।
Tagged:Current AffairsDelhiDelhi UniversityDr. S. JaishankarIndia