विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा – अमरीका के साथ व्यापार वार्ता अभी जारी है; सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत-अमरीका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत जारी है। वे आज नई दिल्ली में इकनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि हाल के अनुभवों ने हमें सिखाया है कि किसी एक बाज़ार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।