विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा – भारत और रूस के बीच चार वर्ष में वस्तुओं का व्यापार पांच गुना बढ़ा
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में भारत-रूस द्विपक्षीय वस्तु व्यापार में पाँच गुना से भी अधिक वृद्धि हुई है। यह 2021 में 13 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 68 अरब डॉलर हो गया है। डॉक्टर जयशंकर ने इस अवधि में व्यापार असंतुलन के करीब नौ गुणा बढ़ने पर चिंता प्रकट की।
विदेश मंत्री ने कल मॉस्को में रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की।