insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Ministry advises Indian citizens not to travel to Syria, issues helpline number
भारत

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी, हेल्पलाइन नंबर जारी किया

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को फिलहाल सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है। यह कदम सीरिया की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से राजधानी दमिश्‍क स्थित भारतीय दूतावास के सम्‍पर्क में रहने को कहा है। दूतावास का आपात हेल्‍पलाइन नम्‍बर है- + 9 6 3 9 9 3 3 8 5 9 7 3 और ई-मेल आई.डी. है- hoc.damascus@mea.gov.in

विदेश मंत्रालय ने लोगों को तुरंत सीरिया छोड़ने की सलाह भी दी है। लोगों से अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने और आवाजाही बेहद सीमित रखने की सलाह भी दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *