विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी, हेल्पलाइन नंबर जारी किया
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को फिलहाल सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है। यह कदम सीरिया की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से राजधानी दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के सम्पर्क में रहने को कहा है। दूतावास का आपात हेल्पलाइन नम्बर है- + 9 6 3 9 9 3 3 8 5 9 7 3 और ई-मेल आई.डी. है- hoc.damascus@mea.gov.in
विदेश मंत्रालय ने लोगों को तुरंत सीरिया छोड़ने की सलाह भी दी है। लोगों से अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने और आवाजाही बेहद सीमित रखने की सलाह भी दी है।