विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ढाका में भारत-बांग्लादेश विदेश कार्यालय परामर्श के तहत अपने बांग्लादेशी समकक्ष जशीम उद्दीन के साथ वार्ता की
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश के विदेश सचिव जशिमुद्दीन के साथ ढाका में भारत-बांगलादेश विदेश कार्यालय परामर्श-एफ ओ सी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बैठक ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस पद्मा में आज दिन में 11 बजे शुरू हुई। विक्रम मिसरी आज सुबह लगभग साढे आठ बजे भारतीय वायुसेना के विमान से ढाका पहुंचे। इस बैठक के बाद विदेश सचिव दोपहर भोज में शामिल होंगे।
भारतीय विदेश सचिव की बांग्लादेश के विदेश कार्य सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात होगी। विदेश सचिवों के नेतृत्व में विदेश कार्यालय परामर्श भारत तथा बांग्लादेश के बीच एक व्यवस्थागत बैठक है। गत वार्षिक विदेश कार्यालय परामर्श का आयोजन 24 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली में किया गया था।