फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अल्पमत के कारण सरकार गिरी
फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अल्पमत के कारण सरकार गिर गई है। वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट गठबंधन और दक्षिणपंथी नेशनल रैली के 331 सांसदों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।
मतदान से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों की गरिमा के साथ सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात है। वे सिर्फ़ दो महीने और 29 दिन ही इस पद पर थे। मिशेल बार्नियर को अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सौंपना होगा। राष्ट्रपति मैक्रों आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।