फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मेनुअल मैकों ने यूरोपीय संसद के मतदान में हार के बाद संसदीय चुनाव समय से पहले कराने का आह्वान किया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने यूरोपीय संसद के मतदान पूर्व सर्वेक्षण में प्रतिद्वंद्वी नेता मरीन ले पेन की नेशनल पार्टी की बड़ी जीत को देखते हुए फ्रांस की संसद को भंग करने की घोषणा की है। इसके साथ ही राष्ट्रपति मैक्रॉ ने देश में समय से पहले संसदीय चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह चुनाव इस महीने के अंत में होंगे। यूरोपीय संसद के लिए हुए मतदान से जुडे पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार विपक्षी दल को 32 प्रतिशत मत मिलने की सम्भावना है जो राष्ट्रपति मैक्रॉ की रीनासा पार्टी को मिलने वाले मतों से दोगुने से भी अधिक है। राष्ट्रपति मैक्रॉ ने कहा कि 30 जून और 7 जुलाई को दो दौर का मतदान होगा। राष्ट्रपति मैक्रॉ ने टेलीविज़न संबोधन में इस अप्रत्याशित निर्णय की घोषणा की।