insamachar

आज की ताजा खबर

French President Emmanuel Macron calls for early parliamentary elections after defeat in European Parliament vote
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एम्‍मेनुअल मैकों ने यूरोपीय संसद के मतदान में हार के बाद संसदीय चुनाव समय से पहले कराने का आह्वान किया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने यूरोपीय संसद के मतदान पूर्व सर्वेक्षण में प्रतिद्वंद्वी नेता मरीन ले पेन की नेशनल पार्टी की बड़ी जीत को देखते हुए फ्रांस की संसद को भंग करने की घोषणा की है। इसके साथ ही राष्ट्रपति मैक्रॉ ने देश में समय से पहले संसदीय चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह चुनाव इस महीने के अंत में होंगे। यूरोपीय संसद के लिए हुए मतदान से जुडे पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार विपक्षी दल को 32 प्रतिशत मत मिलने की सम्‍भावना है जो राष्ट्रपति मैक्रॉ की रीनासा पार्टी को मिलने वाले मतों से दोगुने से भी अधिक है। राष्ट्रपति मैक्रॉ ने कहा कि 30 जून और 7 जुलाई को दो दौर का मतदान होगा। राष्ट्रपति मैक्रॉ ने टेलीविज़न संबोधन में इस अप्रत्‍याशित निर्णय की घोषणा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *