नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया – एन पी सी आई 15 सितम्बर से एकीकृत भुगतान व्यवस्था- यू पी आई की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर पांच लाख कर रही है। उपभोक्ता अब पांच लाख रूपये तक के कुछ श्रेणी के भुगतान यू पी आई के माध्यम से कर सकेंगे। अस्पताल, कर भुगतान, शैक्षणिक भुगतान, आई पी ओ और सरकारी प्रतिभूतियों में किये जाने वाले भुगतान इस श्रेणी में शामिल हैं।
एन पी सी आई ने यू पी आई प्लेटफॉर्म में एक नई व्यवस्था- यू पी आई सर्कल लागू की है। इसके अन्तर्गत प्राथमिक उपभोक्ता अपने खाते में पारिवारिक सदस्यों और मित्रों को डिजिटल भुगतान के लिए जोड सकता है।