दिल्ली में कल से पेट्रोल पंपों पर वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बगैर वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने संवाददाताओं से कहा कि 18 दिसंबर से ऐसे वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा जिनके पास उचित प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं है। दिल्ली में निर्माण सामग्री लाने वाले ट्रकों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली के अंदर किसी भी तरीके की कोई भी ट्रक अगर कनस्ट्रक्शन मैटेरियल आता दिखाई दिया। कोई बदरपुर, कोई रेता सैंड लाता दिखाई दिया, किसी भी तरीके का कोई भी गाड़ी अगर दिखाई दी वो गाड़ी सीज़ कर ली जायेगी।





