insamachar

आज की ताजा खबर

FSSAI and Australia Department of Agriculture, Fisheries and Forestry sign MoU in the field of food safety
भारत

FSSAI और ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य पालन और वानिकी विभाग ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और कृषि, मत्स्य पालन एवं वानिकी विभाग (डीएएफएफ), ऑस्ट्रेलिया ने 24 सितंबर 2025 को एफएसएसएआई मुख्यालय, नई दिल्ली में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन पर एफएसएसएआई के सीईओ रजित पुन्हानी और ऑस्ट्रेलिया के डीएएफएफ के प्रथम सहायक सचिव टॉम ब्लैक ने हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थायी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो खाद्य सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समझौता ज्ञापन सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान, ज्ञान साझा करने, आयात प्रक्रियाओं और क्षमता निर्माण पहलों सहित अन्य तकनीकी सहयोग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा।

दोनों पक्षों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समझौता ज्ञापन मजबूत संस्थागत संबंधों को बढ़ावा देगा तथा दोनों देशों में खाद्य सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने में योगदान देगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *