insamachar

आज की ताजा खबर

GeM and UN Women sign agreement to increase participation of women entrepreneurs in public procurement
भारत

GeM और यूएन वूमेन ने सार्वजनिक खरीद में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) और संयुक्त राष्ट्र लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण निकाय (यूएन वूमेन) ने अनौपचारिक क्षेत्र की महिला उद्यमियों को देश की सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी में सशक्तिकरण और एकीकरण बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह समझौता लैंगिक रूप से जिम्मेदार खरीद को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले बिज़नेस से ज़्यादा सोर्सिंग को बढ़ावा देना शामिल है। इससे GeM की वुमनिया पहल के तहत महिला उद्यमियों के लिए बाज़ार पहुंच बढ़ सकेगी।

समझौते पर यूएन वूमेन इंडिया की कंट्री रिप्रेजेंटेटिव कांता सिंह, और GeM के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत बी. चव्हाण ने हस्ताक्षर किए। GeM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिहिर कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि यह साझेदारी GeM की उस प्रतिबद्धता को और मज़बूत करती है जिससे GeM के ज़रिए महिला उद्यमियों की सार्वजनिक खरीद तक पहुँच बढ़ाकर और फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज बनाकर उन्हें मज़बूत बनाया जा सके।

GeM केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों के लिए राष्ट्रीय सरकारी खरीद पोर्टल है। यह पारदर्शी, दक्ष और समावेशी खरीद को बढ़ावा देता रहता है। GeM के ज़रिए, महिला उद्यमी और स्व सहायता समूह (SHGs) सीधे सरकारी खरीदारों को अपने उत्पादों की आपूर्ति कर सकते हैं। आसान ऑनबोर्डिंग और खरीद में मदद करने के लिए, GeM ने हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, जूट और कॉयर के सामान, बांस के उत्पाद, ऑर्गेनिक फूड्स, मसाले, एक्सेसरीज़, होम डेकोर और ऑफिस फर्निशिंग को कवर करने वाली जेनेरिक उत्पाद श्रेणी बनाई हैं।

इस समझौते के तहत, यू एन वूमेन प्रशिक्षण सामग्री डिज़ाइन करेगी, दुनिया भर में सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बताएगी, सफलता की कहानियाँ साझा करेगी और महिलाओं के बिज़नेस के लिए मान्यता देने की कसौटी बनाने में मदद करेगी। यू एन वूमेन वुमनिया – #VocalForLocal आउटलेट स्टोर को भी प्रमोट करेगी, संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों की ऑनबोर्डिंग में मदद करेगी, एमएसएमई उद्यम पंजीकरण को बढ़ावा देगी, महिला प्रशिक्षकों को इकट्ठा करेगी और महिला उद्यमियों को सलाहकारों और संबंधित संस्थानों से जोड़ेगी।

GeM प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा, सरकारी खरीदारों को जागरूक करेगा और महिला उद्यमियों की उपलब्धियों को बताएगा। GeM ऑनबोर्डिंग वर्कशॉप भी आयोजित करेगा, स्थानीय भाषा में ट्रेनिंग मटीरियल बनाएगा और उद्यमिता और अच्छे काम के अवसरों के लिए साझेदार बनाएगा। इसके अलावा, GeM महिला प्रशिक्षकों को जोड़ेगा और महिला उद्यमियों को सरकारी लैब्स और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ जोड़ेगा ताकि उत्पाद विकास, सुधार और बाज़ार की तैयारी में मदद मिल सके।

GeM और यू एन वूमेन मिलकर लैंगिक रूपसे जिम्मेदार खरीद को बढ़ावा देने, हाइपर-लोकल मार्केट लिंकेज को मज़बूत करने और टिकाऊ विकास लक्ष्य गोल 5 – लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देने की दिशा में काम करेंगे।

समझौते पर यूनाइटेड नेशंस रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ऑफिस (UNRCO), इंडिया की राधिका कौल बत्रा, दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी और लघु उद्योग भारती, PHDCCI, और SEWA भारत जैसे व्यापार संघ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। हस्ताक्षर समारोह GeM कार्यालय, जीवन भारती बिल्डिंग, नई दिल्ली में हुआ।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *