सरकारी ई-मार्केटप्लेस-जेम और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम की भागीदारी बढ़ाने और व्यापक पहुंच सुनिश्चित करना है।
यह साझेदारी स्टार्टअप, महिला उद्यमियों और लघु उद्यमों के लिए समावेशी पहुंच को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही जेम की वैश्विक उपस्थिति भी बढ़ाएगी। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्थिरता और हरित खरीद जैसे क्षेत्रों में क्षमता निर्माण, आपूर्तिकर्ता संपर्क और जानकारी साझा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
जेम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी, सत्य नारायण मीना ने कहा कि यह सहयोग जेम को वैश्विक स्तर पर मानकीकृत डिजिटल खरीद मंच बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ, व्यापक पहुंच और बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई के अध्यक्ष विजय कालांत्री ने कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत पहल को समर्थन देगी, व्यापार करने में सुगमता में सुधार करेगी और पारदर्शी तथा कुशल सार्वजनिक खरीद को सुद्रढ़ करेगी।





