insamachar

आज की ताजा खबर

German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from tomorrow
भारत

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज कल से तीन की भारत यात्रा पर रहेंगे

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज कल से तीन की भारत यात्रा पर रहेंगे। वे सातवीं अंतरसरकारी परामर्श समूह की बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्‍ज इस महीने की 25 तारीख को अंतरसरकारी परामर्श समूह की बैठक की सहअध्‍यक्षता करेंगे। अंतरसरकारी परामर्श समूह सरकारी व्‍यवस्‍था है, जिसके तहत दोनों पक्षों के मंत्री अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी वाले क्षेत्रों पर विचार विमर्श करते हैं और इसके निष्‍कर्ष की रिपोर्ट प्रधानमंत्री और चांसलर को प्रस्‍तुत करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्‍ज सुरक्षा सहयोग, आर्थिक सहयोग तथा और सतत विकास साझेदारी तथा उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढाने पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता जर्मनी के व्‍यापार के 18वें एशिया प्रशांत सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। व्‍यापार प्रमुखों को यह सम्‍मेलन दो वर्षों में एक बार होता है, जिसमें जर्मनी तथा हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र के देशों के कार्यकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि भाग लेते हैं। इस सम्‍मेलन से दोनों देशों के बीच व्‍यापार और निवेश को और बढावा मिलने की संभावना है। जर्मनी, भारत तथा अन्‍य देशों के लगभग साढे छह सौ व्‍यापार प्रमुख और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों की इस सम्‍मेलन में भाग लेने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *