छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन आज से मुंबई में शुरु हो रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन सम्मेलन के उद्घाटन-सत्र में शामिल होंगी।
इस सम्मेलन का विषय है यांत्रिक मेधा चलित विश्व के लिए धन की उपलब्धता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर बृहस्पतिवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कीर स्टारमर कल भारत पहुंच रहे हैं दोनों नेता उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां नीति निर्माता और नवाचार से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
सम्मेलन का एक मुख्य आकर्षण भारत एआई एक्सपीरियंस जोन होगा। इसे भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई और अमेरिकी कंपनी एनवीडीया द्वारा लगाया गया है। सम्मेलन में 400 से अधिक प्रदर्शनिया भी आयोजित होंगी। जीयो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित तीन दिन के इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों के आने और साढ़े साथ हजार से अधिक कंपनियों की शामिल होने की संभावना है।