insamachar

आज की ताजा खबर

Gold Price
बिज़नेस मुख्य समाचार

सोना पहली बार एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

सोने की कीमतें आज ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गई। आज के कारोबार में 24 कैरेट का सोना पहली बार एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दुनिया में बढते राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने की मांग में काफी तेजी बनी हुई है। कुछ दिनों के बाद अक्षय तृतीया का पर्व है, जिसकी वजह से कारोबारी मांग बढी हुई है।

भारत के सर्राफा और आभूषण व्‍यापारियों के संगठन आई बी जे ए ने बताया कि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज 96 हजार छह सौ 70 रुपये से एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही अन्‍य शुद्धताओं वाले सोने में भी तेजी देखी गई। 22 कैरेट वाला सोना 97 हजार छह सौ रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि 20 और 18 कैरेट वाला सोना क्रमश: नवासी हजार और 81 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज-एमसीएक्‍स में अक्‍टूबर फ्यूचर्स का सोना कुछ समय के लिए एक लाख रुपये से ऊपर जाकर एक लाख चार सौ चौरासी रुपये प्रति दस ग्राम के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। इसमें एक दिन में लगभग दो प्रतिशत की बढत देखी गई।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना कुछ समय के लिए तीन हजार पांच सौ डॉलर प्रति ओंस से ऊपर अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर रहा। डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल की आलोचना किये जाने से निवेशकों में अनश्चितता है और सोने की मांग बढ गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *