insamachar

आज की ताजा खबर

government allotted 28 blocks of more than 1 lakh 36 thousand square kilometers in the ninth round of Open Acreage Licensing Policy bidding
बिज़नेस

सरकार ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग नीति बोली के नौंवे दौर में एक लाख 36 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र के 28 ब्लॉक आवंटित किए

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग नीति बोली के नौंवे दौर में एक लाख 36 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र के 28 ब्लॉक आवंटित किए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह भारत की अप्रयुक्‍त ऊर्जा संभावना तक पहुंचने और आयात निर्भरता कम करने में सहायक होगा। हाल ही में पारित आउटफील्ड (विनियामक और विकास) संशोधन विधेयक को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए सार्वजनिक डोमेन में नियम जारी कर दिए गए हैं। उन्‍होंने ऊर्जा क्षेत्र के हितधारकों को आगे आने और अपनी जानकारी देने के लिए भी प्रेरित किया। हरदीप सिंह पुरी ने साझा उपक्रमों और विदेशी निवेशकों से तकनीकी सहायता को लेकर आशा व्‍यक्‍त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *