insamachar

आज की ताजा खबर

Government announces 'Innovate with GOISTATS' hackathon to empower youth to come up with 'data-driven insights for a developed India'
भारत

सरकार ने युवाओं को ‘विकसित भारत के लिए डेटा-संचालित अंतर्दृष्टिकोण’ के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने हेतु ‘इनोवेट विद जीओआईस्टेट्स’ हैकथॉन की घोषणा की

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने माईगॉव के सहयोग से, “इनोवेट विद जीओआईस्टेट्स” नामक एक उत्प्रेरक डेटा-विज़ुअलाइज़ेशन हैकथॉन का शुभारंभ करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का विषय “विकसित भारत के लिए डेटा-संचालित अंतर्दृष्टिकोण” है। इस हैकथॉन का उद्देश्य भारत के युवा और प्रतिभाशाली दृष्टिकोण से युक्त छात्रों और शोधकर्ताओं को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा तैयार किए गए विशाल आधिकारिक आंकड़ों का उपयोग करके नवीन डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि विकसित करने के लिए प्रेरित करना है।

इस हैकथॉन के माध्यम से युवा प्रतिभागियों को मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्टों, माइक्रोडेटा और अन्य डेटासेट जैसे आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) , घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) , उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसआई), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से आधिकारिक आंकड़ों का पता लगाने और उनका विश्लेषण करने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा जिसके परिणामस्वरूप विकसित भारत की यात्रा में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण का समर्थन करने के लिए प्रभावशाली दृश्यावलोकन तैयार किया जा सके । प्रतिभागी आधिकारिक आंकड़ों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही डेटा-संचालित नीति अंतर्दृष्टिकोण के लिए एक दृढ आधार तैयार कर सकते हैं।

इस हैकाथॉन का आयोजन 25 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक माईगॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। स्नातक, स्नातकोत्तर या शोधरत छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ताओं के एक पैनल द्वारा चयनित शीर्ष 30 प्रविष्टियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी इसमें 2 लाख रुपए का एक प्रथम पुरस्कार, 1 लाख के रुपए के दो दवीतीय पुरस्कार, 50,000 रूपए के दो तृतीय पुरस्कार और 20,000 रुपए के पच्चीस सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *