सरकार ने सी एस शेट्टी को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सी एस शेट्टी देश के सबसे बड़े ऋण प्रदाता बैंक-एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक हैं। वे 28 अगस्त को वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे।
Tagged:Central GovernmentState Bank of India (SBI)