insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Home Affairs
भारत

सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जम्मू-पुंछ-मेंढर को जोड़ने वाले हेलीकॉप्टर मार्ग को मंजूरी दी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जम्मू-पुंछ-मेंढर को जोड़ने वाले हेलीकॉप्टर मार्ग को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग, जम्मू-कश्मीर द्वारा मेंढर के दूरदराज के क्षेत्र को सीधे शीतकालीन राजधानी जम्मू से जोड़ने के लिए प्रस्तुत एक प्रस्ताव के बाद लिया गया है।

मेंढर सेक्टर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाना है। इससे यात्रियों, विशेषकर पुंछ और मेंढर जैसे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ होगा और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, इससे सीमा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना होगी।

उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़-साउंडर-नवापाची-ईशान-किश्तवाड़, जम्मू-राजौरी-पुंछ-जम्मू, जम्मू-डोडा-किश्तवाड़-जम्मू, बांदीपोरा-कंजालवान-दावर- सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही जारी हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *